Keejo Kesari Ke Laal Lyrics – Lakhbir Singh Lakha
Keejo Kesari Ke Laal Is A Song By Lakhbir Singh Lakha . Ice V Lyrics Are Penned By While Music Is Produced By . Official Music Video Is Released On Official Channel.
Keejo Kesari Ke Laal Lyrics
अपने लहू में बसा लिया जिसने मेरे श्री राम को
ऐसी भक्ति ना देखी कहीं, नमन भक्त हनुमान को
नमन भक्त हनुमान को
हो, कीजो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम
कीजो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम
हो, मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम (जय श्री राम)
कीजो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम
हो, मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम
(मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम)
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
(मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम)
अपने राम जी से कह देना, जय सिया-राम
(अपने राम जी से कह देना, जय सिया-राम)
हो, कर दो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम
(कर दो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम)
हो, मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम
(मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम)
दीन-हीन के सहारे, महावीर, तुम हो
(दीन-हीन के सहारे, महावीर, तुम हो)
अपने भक्तों की जगाते तक़दीर तुम हो
(अपने भक्तों की जगाते तक़दीर तुम हो) जय श्री राम
अपने भक्तों की जगाते तक़दीर तुम हो
हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम
(हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम)
हो, मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम
(मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम)
हो, मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
(मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम)
ओ, अपने राम जी से कह देना, जय सिया-राम
(अपने राम जी से कह देना, जय सिया-राम)
ओ, महाबली, महायोद्धा, महासंत तुम हो
(महाबली, महायोद्धा, महासंत तुम हो)
लाते सूखे हुए बागों में बसंत तुम हो
(लाते सूखे हुए बागों में बसंत तुम हो)
हो, लाते सूखे हुए बागों में बसंत तुम हो
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम
(तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम)
हो, मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम
(मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम)
हो, कर दो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम
(कर दो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम)
ओ, अपने राम जी से कह देना, जय सिया-राम
(अपने राम जी से कह देना, जय सिया-राम)
Keejo Kesari Ke Laal Song Information
Song Name | Lakhbir Singh Lakha |
Film/Album | |
Language | HINDI |
Singer | Lakhbir Singh Lakha |
Lyrics By | |
Composer | |
Produce By | |
Genre | |
Release Date |