Song by Alka Yagnik and Arijit Singh
Teri Nazro Me Hai Mere Sapne Tere Sapno Me Hai Narazi – Lyrics – Arijit Singh
Teri Nazro Me Hai Mere Sapne Tere Sapno Me Hai Narazi – Is A Song By Arijit Singh. Ice V Lyrics Are Penned By While Music Is Produced By . Official Music Video Is Released On Official Channel.
Teri Nazro Me Hai Mere Sapne Tere Sapno Me Hai Narazi – Lyrics
पल-भर ठहर जाओ, दिल ये सँभल जाए
कैसे तुम्हें रोका करूँ?
मेरी तरफ़ आता हर ग़म फिसल जाए
आँखों में तुम को भरूँ
बिन बोले बातें तुम से करूँ
‘गर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
बहती रहती नहर, नदिया सी तेरी दुनिया में
मेरी दुनिया है तेरी चाहतों में
मैं ढल जाती हूँ तेरी आदतों में
‘गर तुम साथ हो
तेरी नज़रों में हैं तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है कि बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी
तुम साथ हो या ना हो, क्या फ़र्क़ है?
बेदर्द थी ज़िंदगी, बेदर्द है
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
पलकें झपकते ही दिन ये निकल जाए
बैठी-बैठी भागी फिरूँ
मेरी तरफ़ आता हर ग़म फिसल जाए
आँखों में तुम को भरूँ
बिन बोले बातें तुम से करूँ
‘गर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
तेरी नज़रों में हैं तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है कि बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी
तुम साथ हो या ना हो, क्या फ़र्क़ है?
बेदर्द थी ज़िंदगी, बेदर्द है
अगर तुम साथ हो (दिल ये सँभल जाए)
अगर तुम साथ हो (हर ग़म फिसल जाए)
अगर तुम साथ हो (दिन ये निकल जाए)
अगर तुम साथ हो (हर ग़म फिसल जाए)
Teri Nazro Me Hai Mere Sapne Tere Sapno Me Hai Narazi – Song Information
Song Name | Arijit Singh |
Film/Album | |
Language | HINDI /ENGLISH |
Singer | Arijit Singh |
Lyrics By | |
Composer | |
Produce By | |
Genre | |
Release Date |