Naam Hai Tera Taranhara – Prakash Gandhi Lyrics
Singer | Prakash Gandhi |
Music | Gandhi Brothers (Prakash-Subhash Gandhi) |
Song Writer | Traditional |
Lyrics :-
नाम है तेरा तारण हारा,
कब तेरा दर्शन होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,
वो कितना सुंदर होगा,
तुमनें तारे लाखोँ प्राणी,
ये संतो की वाणी हैं,
तेरी छवि पर मेरे भगवन,
ये दुनीयाँ दीवानी है,
भाव से तेरी पूजा रचाऊँ,
जीवन में मंगल होगा,
सुरवर मुनिवर जिनके चरण में,
निसदिन शीश झुकातें हैं,
जो गाते हैं प्रभु की महिमा
वो सब कुछ पा जाते हैं,
अपने कष्ट मिटाने को तेरे,
चरणोँ का वंदन होगा,
मन की मुरादेँ लेकर स्वामी,
तेरे चरण में आएँ हैं,
हम है बालक तेरे चरण में,
तेरे ही गुण गातें हैं,
भव से पार उतरने को तेरे,
गीतों का संगम होगा,
नाम है तेरा तारण हारा,
कब तेरा दर्शन होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,
वो कितना सुंदर होगा,