Soch Na Sake Lyrics – Arijit Singh & Tulsi Kumar
Soch Na Sake Is A Song By Arijit Singh & Tulsi Kumar. Ice V Lyrics Are Penned By Kumaar While Music Is Produced By Sourav Roy & Amaal Mallik. Official Music Video Is Released On Official Channel.
Soch Na Sake Lyrics
Lyrics
तेनु इतना मैं प्यार करां
इक पल विच सौ बार करां
तू जावे जे मैनू छड्ड के
मौत दा इंतज़ार करां
के तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही सांस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही सांस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
कुछ भी नहीं है ये जहां तू
है तो है इसमें ज़िन्दगी
कुछ भी नहीं है ये जहां तू
है तो है इसमें ज़िन्दगी
अब मुझको जाना है कहाँ के
तू ही सफ़र है आख़िरी…..
के तेरे बिना जीना मुमकिन नहीं
न देना कभी मुझको तू फ़ासले
मैं तुझको कितना चाहती हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
‘तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही सांस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
आँखों की है ये ख्वाहिशें
के चेहरे से तेरे ना हटे
नींदों में बस तेरे
ख़्वाबों ने ली है करवटें
के तेरी ओर मुझको ले के चले
ये दुनिया भर के सब रास्ते
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही सांस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
Soch Na Sake Song Information
Song Name | Arijit Singh & Tulsi Kumar |
Film/Album | |
Language | HINDI /ENGLISH |
Singer | Arijit Singh & Tulsi Kumar |
Lyrics By | Kumaar |
Composer | |
Produce By | Sourav Roy & Amaal Mallik |
Genre | |
Release Date |