Ye Toh Sach Hai Ki Bhagwan Hai Lyrics

Ye Toh Sach Hai Ki Bhagwan Hai | Lyrical Song | Hum Saath Saath Hain | Salman Khan, Mohnish, Saif – Hariharan, Pratima Rao, Ghanshyam Vaswani, Santosh Tiwari, Lyrics

Singer Hariharan, Pratima Rao, Ghanshyam Vaswani, Santosh Tiwari,


ये तो सच है कि भगवान है, है मगर फिर भी अंजान है
धरती पे रुप माँ बाप का, उस विधाता की पहचान है ॥धृ॥

जन्मदाता है जो, नाम जिनसे मिला
थामकर जिनकी उंगली, है बचपन चला
कांधे पर बैठके, जिनके देखा जहाँ
ज्ञान जिनसे मिला, क्या बुरा क्या भला
इतने उपकार हैं क्या कहें, ये बताना ना आसान है
धरती पे रुप माँ बाप का, उस विधाता की पहचान है ॥1॥

जन्म देती है जो, माँ जिसे जग कहे
अपनी संतान में, प्राण जिसके रहे
लोरीयां होंठो पर, सपने बुनती नजर
नींद जो वार दे, हँस के हर दुख सहे
ममता के रुप में है प्रभु, आपसे पाया वरदान है
धरती पे रुप माँ बाप का, उस विधाता की पहचान है ॥2॥

आपके ख्वाब हम, आज होकर जवां
उस परम शक्ति से, करते हैं प्रार्थना
इनकी छाया रहें, रहती दुनिया तलक
इक पल रह सकें, हम न जिनके बिना
आप दोनों सलामत रहें, सबके दिल में ये अरमान है
धरती पे रुप माँ बाप का, उस विधाता की पहचान है ॥3॥



Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *